ग्राफिक एरा के बीबीए और बीसीए को भी एआईसीटीई की मान्यता

देहरादून, 22 मई (हि.स.)। एआईसीटीई ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीबीए और बीसीए कोर्स पर भी मोहर लगा दी है। इससे पहले इंजीनियरिंग और एमबीए पाठ्यक्रम को एआईसीटीई ने मान्यता दी थी। ये सभी कोर्स अब तक यूजीसी की मान्यता पर चलाए जा रहे थे।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हाल ही में प्रबन्धन पाठ्यक्रमों को अपने दायरे में ले लिया है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में संचालित बीबीए और बीसीए कोर्स को एआईसीटीई ने पत्र जारी करके मान्यता दी है। यह मान्यता आगामी शैक्षिणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी। इसके साथ ही कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलाॅजी, सिविल इंजीनियरिंग और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग समेत 21 पाठ्यक्रमांे की सीटों में वृद्धि को भी स्वीकृति मिल गई है।

इसके अलावा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीएससी-आप्टोमेट्री कोर्स इस सत्र से शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर