शराब लदे लग्जरी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत

-210 बोतल इम्पीरियल ब्लू शराब बरामद

नवादा 23 मई(हि. स.)।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर गुरुवार की शाम सूखे पेड़ में शराब से भरी लग्जरी वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक शराब से भरी कार को लेकर समेकित जांच चौकी पार करने की सोच रहा होगा,किन्तु जांच चौकी पर तैनात उत्पाद बलों द्वारा सघन वाहन जांच को देख पुनः झारखण्ड की ओर भागने में दुर्घटना हुई है।सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई है।दरअसल पुलिस के भय से शराब लदे लग्जरी वाहन भागने के क्रम में दुर्घटना हुई है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जांच चौकी पर तैनात उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार एवं एसआई सन्नी कुमार के द्वारा सूचना मिली कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।सूचना के आलोक में थाने में पदस्थापित एसआई गौतम कुमार को पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया।पुलिस बलों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या डब्लूबी06 1545 से 210 बोतल इम्पेरियल ब्लू नामक विदेशी शराब बरामद हुआ है।जबकि दुर्घटनाग्रस्त कार एवं आसपास सैकड़ों शराब के बोतल वगैरह टूटकर बिखरा हुआ था।थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक कार चालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है।साथ ही कहा कि मृतक कार चालक की पहचान अबतक नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर