चारधाम यात्रा : फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज किए गए 06 और मुकदमा

-अलग-अलग राज्यों से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिले फर्जी, संबंधित ट्रैवल एजेंसीज/ ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमे

ऋषिकेश, 25 मई (हि.स.)। ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए एसएसपी, देहरादून ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में 06 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी, ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। इस तरह अब तक कोतवाली ऋषिकेश में 19 और कोतवाली विकासनगर में 04 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। दिल्ली, नोएडा और हरिद्वार के 03 ट्रैवल एजेंसी संचालकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान की जा रही चेकिंग के चलते राजस्थान से आये 36 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। उन्होंने हरिद्वार के लोकल एजेंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था। वादी भैरू लाल मेहता पुत्र चम्पालाल, निवासी कुराड तहसील कनवास कोटा ग्रामीण राजस्थान की तहरीर पर लोकल ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ से चारधाम यात्रा पर आए 60 लोगों के दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। ट्रैवल एक्सपीटीशन दिल्ली के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था। वादी संदीप कुमार जैन पुत्र एससी जैन निवासी गोल मार्केट सेक्टर 8 भिलाई, सुपेलादुर्ग-छत्तीसगढ़ की तहरीर पर ट्रैवल एक्सपीटीशन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। इसी तरह से नेपाल से आए 06 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था। वादी ललित कुमार तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी सर्लाही नेपाल की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

राजस्थान से 22 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रैवल्स से रजिस्टेशन कराया था। वादी राकेश शेरा पुत्र ललित कुमार निवासी गांधी कालोनी सदर जैसलमेर राजस्थान की तहरीर पर हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रेवल्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। ओडिशा से आए 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था। वादी रामकृष्ण पाडी पुत्र रमेश चन्द्र पाडी निवासी प्रमानंदपुर शेरगडा गंजम ओडिशा की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध मुकदमा कराया, तो उत्तर प्रदेश से आए 16 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। आगरा के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था। वादी सोमवीर पुत्र रनसुख निवासी आगरा सिटी थाना ताजगंज तहसील सदर आगरा उत्तर प्रदेश की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध भी मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर