बेतिया में कड़ी धूप की परवाह किये बीना लोकतंत्र के महापर्व में दिखायी अपनी ताकत

बेतिया में कड़ी धूप की परवाह किये बिना लोकतंत्र के महापर्व में दिखायी अपनी ताकत। 

बेतिया, 25 मई (हि.स)। पश्चिम चंपारण ज़िला के पश्चिम चंपारण वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक के बूथों पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया ।

गर्मी और कड़ी धूप की परवाह किये बिना महिला वोटरों ने जमकर मतदान किया। मतदान को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया।पहले मतदान फिर जलपान वाली बात पश्चिम चंपारण के सैकड़ो बूथों पर देखी गयी। बेतिया , मझवालिया , बैरिया,मैनाटाड,रमपुरवा,इनरवा, बसंतपुर, चंपातिया आदि ब्लॉक के बूथों पर महिला मतदाता वोटिंग शुरू होने के पहले ही पहुंच गये। वहीं पुरुष मतदाता भी वोटिंग को लेकर उत्साहित दिखे ।

पहली बार वोट देने वाले युवा वोट के बाद सेल्फी लेते रहे । सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ । सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई । बूथ संख्या 38 और 124 पर वीवीपैट में आई खराबी के कारण उसे बदलना पड़ा। जिसको लेकर मतदाताओं में खासी नाराजगी देखी गयी। मैनतराथ ब्लॉक के बूथ संख्या 95 पर ईवीएम में आयी खराबी के कारण आधा घंटा लेट से मतदान शुरू हुआ। ज़िले के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक /गोविन्द

   

सम्बंधित खबर