गरम तेल के हमले में एक बच्ची एवं पांच महिला घायल, आरोपित गिरफ्तार

कामरूप (असम), 26 मई (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के उत्तर गुवाहाटी पुलिस चौकी इलाके के अमीनगांव इस्पात नगर में एक महिला द्वारा पांच महिला और एक पांच साल की बच्ची पर गर्म तेल छिड़के जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जोनाली हजारिका कलिता नामक महिला द्वारा गर्म तेल छिड़के जाने की वजह से मिनती बोड़ो, सकीना बीवी, प्रीति बेगम, पदुम बोड़ो मिना बोड़ो और एक पांच साल की बच्ची सोनमनी बोड़ो घायल हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में उत्तर गुवाहाटी पुलिस चौकी में दर्ज प्राथमिकी के अधार पर पुलिस आरोपित जोनाली हजारिका कलिता को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज प्राथमिक की के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर