50 से नीचे पहुंचा फलौदी का पारा, फिर भी सबसे गर्म

जयपुर, 26 मई (हि.स.)। प्रदेश में लगातार आसमान से आग बरस रही है। लेकिन रविवार को कई शहरों का मौसम बदला नजर आया। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और पाली सहित आधा दर्जन शहरों में आंधी के साथ बारिश हुई। उदयपुर में तेज हवाओं के चलते कई पेड़,बिजली के पोल, होर्डिंग्स सहित अन्य वस्तुएं धराशाही हो गए। प्रदेश के 21 शहरों का दिन का पारा 45 पार दर्ज किया गया। फलौदी के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को यहां का पारा 50 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार को फलौदी का पारा 49.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर का पारा भी 49 डिग्री दर्ज किया गया। जालौर और नागौर में लू से दो लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव तथा ऊष्णरात्रि का दौर आगामी तीन दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। 29 मई से राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। जून के प्रथम सप्ताह में ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है। 27-28-29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं (आंधी) 25-35 किमी प्रतिघंटे चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार फलौदी और बाड़मेर के अलावा अजमेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, जयपुर,अलवर,पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, बारां, संगरिया, जालौर, फतेहपुर और करौली का दिन का पारा 45 पार दर्ज किया गया। इसके अलावा 11 शहरों का रात का पारा 30 पार रहा। 35 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर और जालोर का रात का पारा 30 पार रहा।

बारिश के बाद भी बढ़ा जयपुर का पारा

शनिवार को जयपुर में कई स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके बाद भी रविवार को जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में करीब दो और रात के पारे में करीब एक डिग्री की बढोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 45.6 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 43.8 और न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया था। अगले तीन दिन जयपुर के पारे में और बढोतरी देखने को मिलेगी।

प्रमुख शहरों का तापमान

फलौदी 49.8

बाड़मेर 49

बीकानेर 48.6

जैसलमेर 48.5

फतेहपुर 48.4

संगरिया 48.3

श्रीगंगानगर 47.8

चूरू 47.6

पिलानी 47.4

कोटा 47.1

करौली 46.8

जोधपुर 46.4

धौलपुर 46.3

बारां 46.3

अजमेर 46.2

भीलवाड़ा 46

जालौर 45.9

जयपुर 45.6

चित्तौड़गढ़ 45.6

अलवर 45.5

सीकर 45.2

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर