शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे 33 कोटि गौ मतदाता संकल्प अभियान का शुभारंभ

वाराणसी, 27 मई (हि.स.)। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती मंगलवार को अपराह्न एक बजे केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में 33 कोटि गौ मतदाता संकल्प का शुभारंभ करेंगे। शंकराचार्य कार्यक्रम का शुरुआत करनेे के साथ प्रतीक रूप में 33 मतदाताओं को स्वयं संकल्प दिलाएंगे।

अनुष्ठान सेवालय की ओर से लोक कल्याण के लिए विगत एक वर्ष से उतर प्रदेश के धर्म प्रमुख अभय शंकर तिवारी के निर्देशन में चल रहे मंगलानुष्ठान के एक वर्ष पूर्ण होने पर गौ मतदाता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि लोकतन्त्र में सबके वोट को बराबर माना जाता है। यहां एक विद्वान् व्यक्ति द्वारा किए मतदान और सामान्य व्यक्ति द्वारा किए मतदान में कोई अन्तर नहीं माना जाता। परन्तु परमार्थ की दृष्टि से गौमाता के लिए दिया गया एक वोट लाखों वोट के बराबर हो जाएगा। हम सनातनी यह मानते हैं कि केवल लोक ही नहीं अपितु परलोक भी मनुष्य को इसी जीवन में साध लेना चाहिए। इसीलिए मतदान करते समय हम सबको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारे मत से पाप हो रहा है कि पुण्य। उन्होंने कहा कि देश में गौमाता की निर्मम हत्या होती चली जा रही है। इसलिए गौ गठबन्धन का निर्माण किया गया है। हम गौमाता के हित में कार्य हो, ऐसा चाहते हैं। किसी को हराने या जिताने के लिए कोई कार्य हम नहीं कर रहे। जो भी दल गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करेगा हम उसका समर्थन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर