दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले गुज्जर-बकरवाल समुदाय के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

जम्मू, 27 मई (हि.स.)। पीर पंजाल क्षेत्र के दक्षिण में दूरदराज और अविकसित क्षेत्रों में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के एक महत्वपूर्ण प्रयास में, भारतीय सेना ने लायुन गली, रियासी जिले में चिकित्सा पट्रोल का आयोजन किया है। ये दल आवाम, विशेषकर दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले गुज्जर और बकरवाल समुदायों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में महत्वपूर्ण हैं, जिनकी चिकित्सा सुविधाओं तक सीमित पहुंच है। यह पहल इन समुदायों के कल्याण के लिए भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, खासकर गर्मियों के स्थानों पर उनके मौसमी प्रवास के दौरान।

भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि हर किसी को, चाहे उनका स्थान कुछ भी हो, आवश्यक चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच हो। हमारी चिकित्सा टीम उन लोगों तक पहुंचने के लिए डिज़ाइन की गई है जो अन्यथा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल से वंचित रह जाते। इन दौरे के दौरान, सेना की चिकित्सा टीमों ने बुनियादी स्वास्थ्य जांच, आवश्यक दवाओं का वितरण और स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम सहित कई सेवाएं प्रदान कीं। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं जैसे कमजोर समूहों पर विशेष ध्यान दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर