इंतेहा हो गई इंतजार की, दस वर्ष पूर्व हुआ था सडक़ का निर्माण

विजयपुर। स्टेट समाचार 
 ग्रेफ विभाग की घौर लापरवाही के कारण सीमावर्ती गांव पखडी और बरोटा कैंप की सडक़ पर खड़ा गंदा पानी हर आने-जाने वाले का स्वागत करता है। सडक़ का यह हिस्सा तालाब का रूप धारण किए हुए है। पानी की निकासी का कोई प्रबंध न होने के कारण आस-पास के गली मोहल्लों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सडक़ पर हमेशा खड़ा रहता है। जब कभी बारिश होती है तो हाल और भी बुरा हो जाता है। राजनेता, जनप्रतिनिधि, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सब आंखें मूंद कर तालाब रूपी सडक़ पर से अपने वाहनों को निकल जाते हैं। यह समया अब बिकराल रूप धारण करने लगी है। जब बारिश होती है तो लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। अभी यह हाल है तो आगे बरसात के मौसम में क्या होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इलाकावासी शक्ति शर्मा, सतपाल, रमेश लाल, विजय कुमार, साहित, सुरेश आदि ने बताया कि ग्रेफ विभाग ने इस बार्डऱ रोड़ का निर्माण दस वर्ष पूर्व करवाया था पर पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया। लोग ग्रेफ विभाग के अधिकारियों से भी गुहार लगा-लगाकर थक चुके हैं। बैक टू विलेज के दौराण अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करवा चुके हैं पर समस्या ज्यों की त्यों है। सडक़ के किनारे दुकानें हैं, जब तालाब रूप सडक़ पर से वाहन गुजरते हैं तो कीचड़ के छींटे दुकानों के अंदर तक गिरते हैं। सडक़ पर खड़ा रहने वाला पानी स्थानीय दुकानदारों, लोगों, राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पानी खड़ा रहने से सडक़ को भी नुक्सान पहुंच रहा है। सबसे बडी बात यह है कि गांव बरोटा कैंप और पखडी में नेताऔं की भी भरमार है। भाजपा के पदाधिकारी भी इन गावों में रहते हैं पर वो कुभकरण की नींद सोए हुए हैं। इलाकावासियों ने एक बार फिर जिला प्रशासन व ग्रेफ विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।

   

सम्बंधित खबर