बारिश से प्रभावित हुआ गेहूं की कटाई का कार्य, किसान चिंतित

विजयपुर/रामगढ़। खराब मौसम और बेमौसमी बारिश ने गेहूं उत्पादक किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। शनिवार की सुवह सांबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों मं हुई झमाझम बारिश से गेहूं की कटाई का कार्य खासा प्रभावित हुआ है। वहीं बीती रात को चली तेज हवाऔं ने फ सलों पर कहर बरपाने का काम किया है। किसान मोहन सिंह भट्टी, प्रेम पाल चौधरी, सुखदेव चौधरी ने बताया कि किसान गेहूं की कटाई के कार्य में जुटे थे। मौसम के बिगड़े मिजाज के देखते हुए किसन जल्द से जल्द फ सल समेटना चाहते हैं, पर रात भर बूंदाबांदी के साथ चली तेज हवाऔं से फ सलों को नुक्सान पहुंचा है। कई इलाकों में गेहूं की फ सल खेतों में लेट गई है। शनिवार की सुवह सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बारिश से खेत व फ सल गीली होने के कारण गेहूं की कटाई का कार्य खासा प्रभावित हुआ। इन प्रगतिशील किसानों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बारिश के बाद गेहूं की कटाई, थ्रैशरिंग, भूसा निकालने वाली रीपर मशीन सब बंद पडी हैं। मौसम साफ होने व धूप खिलने पर ही गेहूं की कटाई का कार्य दोबारा शुरू होगा। सीमावर्ती गांव केसो-मन्हासां के किसान नरेंद्र शर्मा, साहिल ने बताया कि जिन किसानों ने खदु  गेहूं की कटाई की थी, उन किसानों की काटी हुई फ सल गीली हुई है। जिन किसानों ने कंबाइन मशीनों से गेहूं की कटाई की थी और नाड़ से भूसा निकालवाकर सूखा चारा बनाना चाहते थे, वो नाड भी गीला होने के कारण रीपर मशीनों भी आज नहीं चल पाईं। बारिश से गेहूं के दानों और भूसे की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। मौसम के तेवर को देखते हुए किसान दिन रात मौसम साफ होने की दुआएं मांग रहे हैं ताकि मौसम साफ होने पर गेहूं की फ सल को समेट सकें। सीमावर्ती क्षेत्र के इन किसानों का कहना है कि पिछले पंद्रह दिनों से दो-तीन बार बारिश हुई और तेज हवाएं भी चली हैं। फ सल खेतों में लेट गइ्र है। अगर दोबारा बारिश हुई तो फ सल बर्बाद हो जाएगी व अन्नदाता कहलाए जाने वाले किसान दाने-दाने के मोहताज।

   

सम्बंधित खबर