बलौदाबाजार : मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के पहले चरण का रेण्डमाइजेशन हुआ

बलौदाबाजार, 28 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत हुए मतदान के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई है।

आज मंगलवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चाैहान की मौजूदगी में मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के पहले चरण का रेण्डमाइजेशन पूरा हुआ।

दो विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 14-14 टेबल एवं विधानसभा क्षेत्र कसडोल के लिए 21 टेबल लगाए गए है जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर शामिल है। जिसमें से 120 प्रतिशत कर्मियों का रेण्डमाईजेशन किया गया है।

रेण्डमाइजेशन के दूसरे चरण में अब मतगणना में नामित कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र का आबंटन होगा। इसके बाद तृतीय चरण में कार्मिकों को गणना टेबल आबंटित होगी। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त हैं।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भूपेंद्र अग्रवाल,अमित गुप्ता,नितिन तिवारी, एनआईसी जिला सूचना अधिकारी एस एन प्रधान, जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी प्रोग्रामर ओंकार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर