कठुआ और राजौरी जिलों के वन क्षेत्र आग की चपेट में आए, वन संपदा को काफी नुकसान

जम्मू, 28 मई (हि.स.)। जम्मू संभाग के कठुआ और राजौरी जिलों के वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गए हैं जिससे वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि आग कठुआ जिले के बसोली बेल्ट के धारा डोगानो इलाके में शुरू हुई और जल्द ही आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने के लिए अभियान चलाया और मंगलवार को कई घंटों के बाद आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के सावनी सस्सालकोटे इलाके में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण आसपास के इलाकों में फैल गई। वन विभाग और वन सुरक्षा बल ने बड़े पैमाने पर अग्निशमन अभियान शुरू किया है जो कि अभी भी जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि राजौरी के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिनों से जंगल में आग लग रही है जिस पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आग की भीषणता के बावजूद किसी मानवीय क्षति की सूचना नहीं है।

अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार वर्तमान में बढ़ते तापमान के कारण प्रतिदिन 10 से 13 आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर