बारह लोगों को ले जा रही नाव समुद्र में पलटी

मुंबई,28 मई (हि.स.)। पालघर के अर्नाला समुद्र तट पर नाव पलट गई,नाव में कुल बारह लोग सवार थे। इनमें से 11 सुरक्षित हैं और एक की मौत हो गई है।इस हादसे में मरने वाले शख्स का नाम संतोष मुकने है। अर्नाला किले में मकानों की मरम्मत के लिए बजरी और ईंटें ले जाने वाली नाव बुलाई गई।इस नाव में कुल 12 लोग सवार थे।इनमें से 11 सुरक्षित हैं और एक की मौत हो गई है।इस हादसे में मरने वाले शख्स का नाम संतोष मुकने है।चूंकि किले में मकानों की मरम्मत बरसात से पहले की जा रही थी, इसलिए इस नाव से ईंटें और रेत ले जाया जा रहा था,लेकिन लंगर वाली नाव की रस्सी इस नाव के पंखे में फंस जाने से नाव समुद्र में पलट गई।पीछे से आ रही नाव से 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।लेकिन इस घटना में एक की मौत हो गई है,घटना की जानकारी जैसे ही अर्नाला पुलिस को मिली,उन्होंने तलाशी अभियान चलाया,तटरक्षक हेलीकॉप्टर और एक निजी नाव की मदद से उन्होंने इस लापता व्यक्ति की तलाश की,आख़िरकार 24 घंटे बाद उसका शव पुलिस के हाथ लगा।

हिदुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर