सड़क पर गुंडई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी, दो ऑटो चालक समेत आठ हिरासत में

देहरादून, 29 मई (हि.स.)। सड़क पर गुंडई दिखाना दो ऑटो चालकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों की खुमारी उतार दी। सवारी उतारने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। दोनों ऑटो चालकों ने मारपीट के लिए अपने-अपने साथी बुला लिए थे और सड़क पर गुंडई दिखा रहे थे। पुलिस ने बुधवार को आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामला बसंत विहार थाना क्षेत्र का है।

गत 26 मई की रात बसंत विहार थाना क्षेत्र में दो ऑटो चालकों में हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो का एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना की जांच में पाया कि प्रथम पक्ष ऑटो चालक आरिफ खान निवासी आजाद कॉलोनी व द्वितीय पक्ष ऑटो चालक हाकिम सिंह निवासी शास्त्री नगर थाना बसंत विहार के बीच अनुराग चौक के पास सवारी उतारने को लेकर बहस हो गई थी। दोनों एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आठ लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपितों में हाकिम सिंह (38) पुत्र नाथू राम निवासी शास्त्री नगर खाला, सुजीत कुमार (41) पुत्र जय किशोर पासवान निवासी 546 इंद्रानगर, नाथू लाल (39) पुत्र होरी लाल निवासी 3बी बसंत विहार एनक्लेव, चौधरी पाल (28) पुत्र लटूरी पाल निवासी शास्त्री नगर खाला, आरिफ खान (28) पुत्र गय्युर खान निवासी सत्तोवाली घाटी, आतिफ खान पुत्र अफजाल खान व साहिल खान (25) पुत्र गय्युर खान निवासी सत्तोवाली घाटी थाना बसंत विहार समेत समीर (25) पुत्र चांद खान निवासी राजीव नगर चमनपुरी थाना पटेलनगर देहरादून शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर