ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

हरिद्वार, 18 जून (हि.स.)। देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक सहारनपुर का निवासी था। थानाध्यक्ष जीआरपी संजय शर्मा ने बताया कि लक्सर में खंबा नंबर 1152 से 1160 के मध्य लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। जिस पर कांस्टेबल संजय कुमार, मुनेश कुमार व सुनील कुमार को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने शव की तलाशी के दौरान मृतक के पर्स में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान सागर कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी शारदा नगर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिवारजनों को दे दी है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

   

सम्बंधित खबर