(अपडेट) दो इनामी वर्दीधारी नक्सली ढेर

बरामद सामग्री

बीजापुर, 29 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत बद्देपारा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में आठ लाख के इनामी एक महिला एवं एक पुरूष वर्दीधारी नक्सली को ढेर कर दिया है। घटनास्थल से दोनों नक्सलियों के शव के साथ एक 7.66 एमएम पिस्टल, एक 12 बोर सिंगल शॉर्ट बंदूक, 2 टिफिन बम, 12 जिलेटिन स्टीक, 8 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 5 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 500 -500 के 60 नोट कुल 30 हजार रुपये नगद, वायरलेस सेट, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां व रोजमर्रा के सामान बरामद किया गया है।

बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली आठ लाख की इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य मनीला पुनेम उर्फ मनीला पदम एवं एक पुरूष नक्सली मिलिशिया कमांडर मंगलू कुडियम ईनामी एक लाख के रूप में इनकी पहचान हुई है। मारे गये नक्सलियों का पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवानों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली आठ लाख की इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य मनीला पुनेम उर्फ मनीला पदम पति नागेश पदम उर्फ प्रकाश उम्र 36 वर्ष निवासी बुरजी थाना गंगालुर एवं एक लाख का ईनामी पुरूष नक्सली गुजाकोंटा मिलिशिया कमांडर मंगलू कुडियम पिता देवा उम्र 40 वर्ष निवासी मांझीपारा स्कूलपारा गुज्जाकोंटा थाना फरसेगढ़ को ढेर कर दिया गया है। आठ लाख की इनामी मनीला वर्ष 2006 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रही थी। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आगजनी, अपहरण, बलवा,आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई अपराध दर्ज है। वहीं एक लाख का ईनामी मंगलू वर्ष 1999 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत था। वह 2007 में दंतेवाड़ा जेलब्रेक की घटना में भी शामिल था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आगजनी, अपहरण, बल्वा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री

   

सम्बंधित खबर