जीएनएम छात्रा ने आगरा में खुदकुशी, शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम

औरैया, 30 मई (हि.स.)। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम एल्चीनगर निवासी प्रेम नारायण गौतम की 24 वर्षीय पुत्री शिप्रा गौतम आगरा में आईआईएमटी कॉलेज से जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। वह लायर्स कालोनी में किराए के मकान में पिछले चार साल से रह रही थी। बुधवार की देर शाम किसी से फोन पर कहासुनी के बाद छात्रा ने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को छात्रा का शव गांव पहुंचा। बेटी का शव देख परिजनों के साथ गांव के लोग बिलख पड़े।

चचेरे भाई अखिलेश गौतम ने बताया कि मृतका के तीन छोटे भाई और एक बहन हैं। वहीं पिता प्रेम नारायण किसान हैं। इस घटना से घर में क्या पूरे गांव में कोहराम मच गया है। उसने बताया कि जिला एटा के अम्बारी का रहने वाले एक युवक बहन शिप्रा का आगरा के कॉलेज में दाखिला करवाया था। उसी से फोन आने और उससे बातचीत के बाद बहन द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। आज दोपहर में छात्रा शिप्रा का शव गांव पहुंचा। गांव की बेटी का शव देखने को ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिवारी जनों ने बिलखते रहे और अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा दिलाये जाने के लिए घर से बाहर परदेश भेजने पर खुद को कोसते नजर आये। परिवारीजनों ने बताया कि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस छात्रा की मौत की हर पहलू पर जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित

   

सम्बंधित खबर