बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी सेवानिवृत्त

गुप्तकाशी, 31 मई (हि.स.)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये। मंदिर समिति ने एक समारोह आयोजित आरसी तिवारी को भावभीनी विदाई दी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर केदारनाथ मंदिर परिसर के निकट सभागार में मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों ने समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी के 34 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हाेने पर विदाई समारोह आयोजित किया। इस मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित उपाध्यक्ष किशोर पंवार सदस्य श्रीनिवास पोस्ती एवं सभी मंदिर समिति सदस्यों ने कार्याधिकारी आरसी तिवारी के योगदान को सराहना की और उन्हें स्मृति चिह्न दिये।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप सेमवाल ने तिवारी की सेवाओं को याद किया और सम्मान पत्र पढ़ा। इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कार्याधिकारी आरसी तिवारी की सेवाओं की प्रशंसा की। इस मौके पर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, बदरीनाथ धाम के रावल मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, केदारनाथ धाम रावल भीमाशंकर लिंग, बीकेटीसी मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह, ओएसडी रमेश सिंह रावत, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, अनसूइया नौटियाल सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने आरसी तिवारी को शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, किशन बगवाड़ी, सीओ पुलिस अभिनव वर्मा, चौकी प्रभारी मंजुल रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, डाॅ. राजेंद्र तिवारी, लक्ष्मी नारायण जुगलान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी,विपिन तिवारी, पारेश्वर त्रिवेदी, लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रबंधक अरविंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, संजय तिवारी,कुलदीप धर्म्वाण,सूरज नेगी ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह रावत सहित मंदिर समिति के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ बिपिन सेमवाल/सत्यवान/सुनील

   

सम्बंधित खबर