भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बरपेटा (असम), 01 जून (हि.स.)। बारपेटा के हाउली में भारी मात्रा में पुलिस ने ड्रग्स जब्त किया है। हाउली पुलिस ने नशे के धंधे में शामिल दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि हाउली पुलिस थाना प्रभारी राजीव नेउग के नेतृत्व में हाउली पुलिस ने बीती रात शहर के वार्ड नंबर 1 में एक किराए के मकान पर छापा मारकर मादक पदार्थ के पैकेट बरामद किए। मादक पदार्थ को पांच साबुनदानी में छिपाकर रखा गया था। इस संबंध में दो मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग्स तस्करों की पहचान मिनहाज अली और राजीबुल अली के रूप में की गयी है।

गिरफ्तार मिनहाज अली का जयपुर तथा राजीबुल का घर पथालीझार गांव के रहने वाले बताये गये हैं। गिरफ्तार मिनहाज अली एक महिला रेजिया बेहम के घर पर रहते हुए ड्रग्स रैकेट चला रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों से पूछताछ जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर