मोडासा-गोधरा स्टेट हाइवे पर सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 30 घायल

सड़क दुर्घटना

मोडासा, 1 जून (हि.स.)। मोडासा-गोधरा स्टेट हाइवे पर साकरिया गांव के बस स्टेशन के समीप सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

डभोई से मोडासा की ओर आ रही रोडवेज (एसटी) बस एक बाइक चालक को बचाने के दौरान टायर फटने से असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रही लक्जरी बस से टकरा गई। इसमें बाइक चालक और बस के दो अन्य यात्रियों की मौत हो गई। बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।

मौके पर कॉल कर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा बुलाई गई, जिसके बाद घायलों को मोडासा हॉस्पिटल ले जाया गया है। इनमें 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/दधिबल

   

सम्बंधित खबर