पुलिस को मिला सड़ा-गला शव

नैनीताल, 1 जून (हि.स.)। नैनीताल में संदिग्ध अवस्था में सड़ा गला शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार नगर की तल्लीताल पुलिस को आज अपराह्न करीब दो बजे हनुमानगढ़ी से पहले एक कलमठ के पास एक लावारिश बैग पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर थाने से उप निरीक्षक सुनील कुमार व आरक्षी अमित कंबोज मौके पर पहुंचे और बैग को बरामद किया। इसी दौरान वहां दुर्गंध महसूस होने पर आरक्षी अमित ने खाई की ओर पड़ताल शुरू की तो मनोरा गांव की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति का बेहद सड़ा-गला शव दिखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मार्ग से गुजरने वाले लोगों के अनुसार यहां करीब एक माह से दुर्गंध आ रही थी, लेकिन किसी ने इसका कारण पता करने का प्रयास नहीं किया। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर