सीता इंटर कालेज- ''दबदबा था दबदबा है और दबदबा रहेगा''

सीतापुर, 21अप्रैल,(हि.स.)। इंटरनेट मीडिया/सोशल मीडिया पर चर्चित वायरल लाइन ''दबदबा था दबदबा है और दबदबा रहेगा'', सीतापुर के महमूदाबाद में सीता इंटर कालेज के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है। शिक्षा जगत में जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में छात्र,छात्राओ व अभिभावकों की जुबान पर सीता इंटर कालेज का नाम सुनाई देने लगा है। पिछले कई वर्षों से इस कॉलेज के छात्र इसका नाम रोशन कर रहें हैं। कालेज के प्रबंधक इसका श्रेय बच्चों को ही देते हैं। सीता इंटर कालेज ने पूरे प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश टापर देकर पूरे प्रदेश में दबदबा कायम कर दिया है।

जानिए कब हुई सीता इंटर कालेज की स्थापना.

कालेज की स्थापना 27 जून 1981 को सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के रूप में हुई थी। कालेज संस्थापक अध्यक्ष प्यारेलाल रस्तोगी की सुपुत्री स्व. सीता रस्तोगी की स्मृति में कालेज की स्थापना हुई थी। संस्था को 1986 में प्राइमरी, 1987 में जूनियर तथा 2000 में हाईस्कूल व वर्ष 2002 में इंटरमीडिएट की मान्यता मिली। हाईस्कूल स्तर पर अनिवार्य विषय के साथ प्रयागराज बोर्ड द्वारा कालेज को ए श्रेणी प्राप्त है तथा कामर्स, संस्कृत, उर्दू, वाणिज्य, कंप्यूटर, ड्राइंग व इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग में गधित तथा जीव विज्ञान एवं कला वर्ग में अनिवार्य विषयों के साथ संस्कृत, उर्दू, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, समाज शास्त्र, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान, इतिहास तथा चित्रकला की मान्यता है। पांच से 10 दिसंबर तक इस वर्ष रजत जयंती समारोह मनाया गया।

जानिए यूपी टॉपर प्राची निगम के बारे में

इंजीनियर बनना चाहती है प्राची

हाईस्कूल में यूपी टाप करने वाली प्राची निगम महमूदाबाद के सीता इंटर कालेज की छात्रा हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा से हाईस्कूल तक इसी स्कूल से पढ़ाई की है। हाईस्कूल में उन्हें 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। आगे की पढ़ाई कर प्राची भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। प्राची के पिता चंद्र प्रकाश निगम नगर पालिका में निर्माण कार्यों की ठेकेदारी करते हैं। मां ममता निगम गृहणी हैं, छोटी बहन रूपरानी व भाई गौरव निगम सीता इंटर कालेज में 10वीं के विद्यार्थी हैं। वे भारत को विकसित बनने में इंजीनियर बनकर योगदान देना चाहती हैं। प्राची ने सफलता का श्रेय सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी के साथ गुरुजनों व माता-पिता को दिया। प्राची अपने गुरुजनों के साथ भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती है।

इंटरमीडिएट का यूपी टॉपर भी इसी कालेज से,

11 किलोमीटर साईकल चलाकर जाता था शुभम स्कूल

इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में सीता इंटर कालेज के छात्र शुभम वर्मा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। शुभम आगे की पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहता है। शुभम के पिता अजय कुमार किसान हैं, जिनके पास वर्तमान में करीब सौ बीघा जमीन हैं तथा वे अशिक्षित हैं। खेती करते अजय लगातार बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान रख रहे हैं। शुभम कालेज से घर जाने के बाद करीब सात से आठ घंटे पढ़ाई करते थे और करीब 11 किमी दूरी तय कर वे साइकिल से प्रतिदिन स्कूल आते थे। शुभम स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानता है। माता सरोज कुमारी गृहणी हैं। इनके छह बच्चे हैं।

यूपी में तीसरा टॉपर भी इसी विद्यालय का

वहीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सीता इण्टर कालेज की हाईस्कूल छात्रा नव्या सिंह के पिता सरकारी शिक्षक हैं। मां पुष्पा देवी सामान्य गृहणी हैं। भाई तुषार बीएलएड की पढ़ाई कर रहा है। क्षेत्र के केलनपुर गांव की रहने वाली नव्या एसएससी की तैयारी कर सरकारी सेवा में जाना चाहती है। नव्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित शिक्षकों व विद्यालय परिवार को दिया है। वह बताती है उन्होने आठ घंटे नियमित अध्ययन कर यह सफलता अर्जित की है।

हाईसकूल में प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त करने वाली वर्तिका सोनी क्षेत्र की सीता इण्टर कालेज की छात्रा है। वर्तिका के पिता रमेश सोनी शहर में किराना के दुकान चलाते हैं। माता रोली सोनी सामान्य गृहणी है। भाई विनायक व कार्तिक छोटे है जो जूनियर में पढ़ाई कर रहे हैं। वर्तिका एसएससी की तैयारी करना चाहती हैं।

महमूदाबाद के तीन दर्जन से अधिक छात्रों ने बढ़ाया इलाके का गौरव

हाईस्कूल और इण्टर की मेरिट में महमूदाबाद क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने स्थान लाकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। यूपी मेरिट में स्थान लाने वाले विद्यार्थियों व उनकी संस्थाओं के प्रबंधक व शिक्षकों को बधाई देने वालों का शनिवार परिणाम आने के बाद से तांता लगा रहा।

बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद सीता इण्टर कालेज के हाईस्कूल की छात्रा प्राची निगम ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट मे ंपहला स्थान प्राप्त किया। वहीं नव्या सिंह ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा, अंशिका वर्मा ने 97.67 अंक प्राप्त कर पांचवां, वर्तिका सोनी ने 97.5 प्राप्त कर छठा, अंशी मौर्या ने 97.33 अंक प्राप्त कर सांतवां, अगम्या वर्मा 97.17 प्रतिषत लाकर आठवां, हेमंत वर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवां तथा अल्पना गुप्ता ने 96.83 अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट में दसवां स्थान तथा इसी कालेज के इण्टर के शुभम वर्मा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, राज वर्मा ने 97.6 प्रतिषत लाकर दूसरा, शीतल वर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, अनुभव शुक्ला व पलक मौर्या ने 97 प्रतिशत अंक लाकर पांचवां, शिवानी वर्मा ने 96.6 प्रतिषत अंक के साथ सांतवां, सूरज शाहू व सूरज वर्मा ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर आठवां, आयुष मौर्या व वैभव मिश्रा ने 96.2 प्रतिषत जाकर नवां तथा सूरज मौर्य ने 96 प्रतिषत अंक अर्जित कर दसवां स्थान प्राप्त किया। संस्था के डिप्टी मैनेजर अंजनेय आशीष व वागीश दिनकर ने बताया कि संस्था के हाईस्कूल के आठ व इण्टरमीडिएट के 11 विद्यार्थियों के यूपी मेरिट में स्थान लाने पर विद्यार्थियो को बधाई दी।

जनपद में खुशी का है माहौल

मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज राजनेताओं ने दी शुभकामनाएं

सीता इण्टर कालेज के यूपी मेरिट में हाईस्कूल के 8 व इण्टरमीडिएट के 11 विद्यार्थियों ने टॉप से लेकर अन्य स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कालेज प्रबंध समिति से जुड़े लोगो ने बैंड बाजा व आतिशबाजी कर खुशी मनाते हुए मिठाई बांटी।

क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के शिखर पर पहुंचाने वाले सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के संस्थापक रमेश वाजपेयी को बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी, सांसद राजेश वर्मा, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, एमएलसी पवन सिंह, एमएलसी शिक्षक उमेश द्विवेदी, विधायक निर्मल वर्मा, मनीष रावत, ज्ञान तिवारी, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री नरेन्द्र वर्मा, पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा, पैंतेपुर चेयरमैन प्रतिनिधि उरूज आलम, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, आदि ने सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कालेज परिवार को बधाई दी है। जनपद में सभी तरफ इस विद्यालय एवं टॉपरों की चर्चा हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश शर्मा

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर