कांग्रेस ने मतगणना एजेंटों को दिया प्रशिक्षण, ईवीएम की बारीकी को समझाया

रायपुर, 2 जून (हि.स.)। रायपुर स्थित सेजबाहर में चार जून को मतगणना की जानी है, जिसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस ने रविवार को अपने मतगणना एजेंटों को प्रशिक्षण दिया। कांग्रेस भवन गांधी मैदान में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले हैं सभी विधानसभाओं के एजेंट को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण शिविर में ईवीएम मशीन की छोटी-छोटी तकनीकी चीजों को बारीकी से समझाया गया प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन की जांच कंट्रोल यूनिट नंबर का मिलान,साथ ही 17 सी का हर बूथों के चुनाव परिणाम के साथ मिलान करने एजेंटो को बताया गया हर राउंड की गिनती के बाद उस राउंड का चुनाव परिणाम एआरओ के पास तुरंत जमा किया जाना होगा। पोस्टल बैलट की गिनती भी कराने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर दावा आपत्ति भी करने की बात कही गयी।

पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, प्रमोद तिवारी, महेंद्र छाबड़ा, कन्हैया अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर नौ विधानसभा के मतगणना एजेंट मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर