सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

खूंटी, 6 जून (हि.स.)। खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा बाजार टांड के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से तोरपा की ओर आ रहा था। इसी बीच डोड़मा बाजार टांड के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई ।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर