सिक्किम: मुख्यमंत्री तथा एसकेएम पार्टी के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग दोनों सीटों से चुनाव जीते

गंगटोक, 02 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री तथा सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने विधानसभा चुनाव में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से जीत हासिल की है।

राज्य में 19 अप्रैल को सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। रविवार सुबह 6 बजे से राज्य के सभी छह जिलों में मतगणना जारी है। मुख्यमंत्री तथा एसकेएम पार्टी के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोरेंग च्याखुंग और रिनॉक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा और उन्होंने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है।

उन्होंने सोरेंग च्याखुंग निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) पार्टी के उम्मीदवार डॉ. एडी सुब्बा पराजित किया। वहीं, रिनॉक निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौड्याल को हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/संजीव

   

सम्बंधित खबर