राजगढ़ः युवती की मौत मामले में युवक पर आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज

राजगढ़, 3 जून(हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने साढ़े चार माह पूर्व कमरे में कुंदे से दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने सोमवार को मर्ग जांच के आधार पर विजयगढ़ गांव के युवक पर मानसिक प्रताड़ना देते हुए आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को गांधीग्राम निवासी 20 वर्षीय रजनी ने कमरे में कुंदे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि संजय पुत्र लखनलाल निवासी विजयगढ़ उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर