17 वर्षीय किशोरी लापता, पड़ोस के मोहल्ले के युवक पर बहला फुसला कर अगवा करने का केस दर्ज

मुरादाबाद, 3 जून (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पड़ोस के मोहल्ले के युवक पर अपनी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया था। मामले में थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कटघर निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 25 मई को घर से लापता हो गई थी। काफी जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। महिला ने आरोप लगाया कि कटघर क्षेत्र के ही प्रभात मार्केट निवासी जितेंद्र उसे बहला-फुसला कर अगवा कर ले गया है।

थाना कटघर एसएचओ तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में आज केस दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर