हर्ष राज हत्याकांड के आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा देने की मांग

अररिया 03 मई (हि.स.)। पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में स्नातक के छात्र हर्ष राज की निर्मम तरीके से की गई हत्या के आरोपियों को अभाविप छात्र नेता सह कॉलेज मंत्री प्रिंस कश्यप ने स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा दिए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि छात्र हर्ष राज की हत्या के पीछे गहरी साजिश रची गई है। पटना विश्वविद्यालय में आय दिन मारपीट की घटना होती रहती है। शिक्षा के मंदिर में बात बात पर हत्या की नौबत आ जा रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होने कहा कि बिहार सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी छात्र की हत्या न हो।बिहार में कानून व्यवस्था लागू हो। अपराधी जेल में हो,आम जन में भय का माहौल नहीं हो।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर