अगले 125 दिन का रोडमैप तैयार, शपथ ग्रहण का इंतजार : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 03 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगले 125 दिन का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उस पर अमल शुरू हो जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि विकास का रोडमैप है तैयार, बस शपथ ग्रहण का इंतजार। आगे लिखा कि चुनाव की इस भागदौड़ में हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा, इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है। इसमें 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गये हैं।

अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अब अपनी गलतियों से सीखने की बजाए ईवीएम पर दोष लगाकर जनता के जनादेश का अपमान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

   

सम्बंधित खबर