गंभीर जल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा

खूंटी, 13 जून (हि.स.)। झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने नगर पंचायत खूंटी के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गंभीर जल संकट का सामना कर रहे खूंटी के लोगों को इससे निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र उपाय है घरों तक टैंकरों से जलापूर्ति करना।

ज्ञापन में कहा गया है कि इन दिनों पूरे क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है और नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत हो गई है। दिलीप मिश्रा ने कहा कि खूंटी शहरी जलापूर्ति योजना पूरी तरह फेल हो गई है। 2019 में ही शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए जुडको द्वारा लगभग 57 करोड़ की लागत से खूंटी शहरी जलापूर्ति योजना शुरू की गई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण यह योजना अधर में लटकी हुई है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने जनहित में टैंकर के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

   

सम्बंधित खबर