मतगणना से पहले बंगाल में ब्लास्ट, पांच लोगों की हालत गंभीर

कोलकाता, 4 जून (हि.स.) । राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल में मतगणना वाले दिन भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में मंगलवार को सुबह-सुबह मतगणना से पहले ब्लास्ट हुआ है। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें आईएसएफ के पंचायत सदस्य अजहरुद्दीन भी शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर ब्लास्ट का आरोप लगा है। योजनाबद्ध तरीके से मतगणना केंद्र से थोड़ी दूरी पर बमबारी हुई है जिसकी चपेट में आईएसएफ के कार्यकर्ता आए हैं। पुलिस पर हिंसा करने वालों को बचाने का आरोप है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर