उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा चुनाव में स्वीकार की हार, इंजीनियर राशिद को उनकी संभावित जीत के लिए दी बधाई

श्रीनगर, 4 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है और इंजीनियर राशिद को उनकी संभावित जीत के लिए बधाई दी है।

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि मुझे लगता है कि यह अपरिहार्य को स्वीकार करने का समय है। उन्होंने इंजीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में उनकी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि उनकी जीत से उन्हें जेल से जल्दी रिहाई मिलेगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसका उन्हें अधिकार है लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात कह दी है और लोकतंत्र में यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।

बारामूला लोकसभा सीट पर इंजिनीयर राशिद 1,57,063 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अबतक 3,43,953 मिल चुके हैं जबकि उमर अब्दुल्ला को अभीतक 1,86,890 वोट हासिल हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर