अररिया में 8वें राउंड की गिनती जारी है, भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह 31854 मतों से आगे

• भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह 221995 46043 वोट से आगे

• आरजेडी प्रत्याशी शाहनवाज आलम 175952 46043 वोट से पीछे

फारबिसगंज/अररिया, 04जून (हि.स.)। अररिया लोकसभा क्षेत्र में 8 बजे से मतगणना जारी है, जहां 28 राउंड की गिनती होनी है। इस सीट पर राजद और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। फिलहाल 8 राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह 31854 वोट से आगे चल रहे है।

अररिया एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि मतगणना हॉल में काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग ऑफिसर के साथ काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग के लिए बनी विशेष टीम के साथ आर ओ और उनके असिस्टेंट मतगणना हॉल में मौजूद है।

प्रत्येक विधानसभा के मतगणना को लेकर 14 टेबल बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गणना की जाएगी। अररिया में 7 मई को हुए लोकसभा चुनाव में 63% मतदान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस कुमार /चंदा

   

सम्बंधित खबर