गुरुकुल विवि के 20 छात्रों का नामी कंपनियों में चयन

हरिद्वार, 04 जून (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 20 छात्रों का विभिन्न कंपनियों ने चयन किया है।

समविश्वविद्यालय के इन्चार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियां एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स प्रालि (सिडकुल, हरिद्वार) एवं डीजी के. लैब्स प्रा.लि. (रुड़की) कम्पनी ने बीफार्मा एवं एमबीए के छात्रों को चयनित करने के लिए कैम्पस ड्राइव किया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कम्पनी द्वारा 20 छात्रों का चयन किया गया। इनमें एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स हरिद्वार से एचआर अधिकारी मोनू एवं उनकी टीम द्वारा बीफार्मा के 19 छात्र बैंत सिंह, कार्तिक तयागी, विशाल, अब्दुल अहद, हर्ष, अभिषेक मिश्रा, मनीष कुमार पाल, हर्ष चौहान, शुभम पाल कपिल सैनी, दिपेश चौहान, समर्थ कुमार, संयम पंवार, सागर राठौड़, प्रशान्त राठौड़, शिवम चौहान, आयुष राणा, अर्पित शर्मा एवं अभिषेक शर्मा तथा डीजी के लैब्स से एचआर अधिकारी पुलकित अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा एमबीए के छात्र युवराज मनचन्दा को चयनित घोषित किया।

डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि छात्रों द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनियों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के कारण समविश्वविद्यालय के छात्रों की साख निरन्तर बढ़ रही है, जिस कारण अनेक कम्पनियां यहां के छात्रों एवं छात्राओं को चयनित करने में लगातार अपनी रुचि बनाये हुए हैं।

समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंबुज कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, एवं समस्त समविश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर