सरकार बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात कर रहा है इंडी एलायंस: गौरव गोगोई

जोरहाट, 4 जून (हि.स.)। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि इंडी एलाइंस सरकार बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार गौरव ने कहा कि नीतीश कुमार, नवीन पटनायक से लेकर विभिन्न दलों के नेताओं के साथ उनकी बातचीत चल रही है।

गौरव गाेगोई चुनाव परिणाम को लेकर यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस एलायंस के तहत उन सभी को सम्मानजनक स्थितियां मिलेंगी, जिन्हें भाजपा ने बीते वर्षों में अपमानित किया। गौरव गोगोई ने कहा कि जीत की ओर वह स्वयं भी आगे बढ़ रहे हैं। इसका श्रेय नई पीढ़ी के मतदाताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने जिस प्रकार दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई आदि शहरों से छुट्टियां लेकर मतदान करने यहां पहुंचे और अहंकार की राजनीति के विरुद्ध मतदान किया, उसका ही यह नतीजा है। गोगोई ने कहा कि वह जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव कार्य करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर