एसएसबी ने आयोजित किया मेगा वृक्षारोपण

गुवाहाटी, 05 जून (हि.स.)। प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेगा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम “भूमि बहाली, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’’ जिसका नारा “हमारी भूमि हमारा भविष्य’’ के साथ मनाया जा रहा है।

प्रथम वाहिनी, सोनापुर के कमांडेंट सुनील कौशिक के मार्गदर्शन में प्रथम वाहिनी के द्वारा 900 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाये गए और पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा और बहाली का संकल्प लिया।

इसके अलावा, विभिन्न पर्यावरणीय चिंताओं के बारे में वैश्विक जागरूकता फैलाने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तथा एक साथ एकजुट होने के लिए प्रथम वाहिनी सोनापुर ने बामुनखात एलपी स्कूल, कमलाझारी हाई स्कूल, आमसोंग चाय एस्टेट मॉडल स्कूल, बामुनखात, जिला कामरूप (मेट्रो) और ग्रामवासिओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान किया।

इस अभियान में कमांडेंट और अन्य अधिकारी, कार्मिक, डिगारू जीपी के अध्यक्ष, स्कूल के प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ एवं छात्रों और ग्रामीणों के साथ मिलकर मेगा वृक्षारोपण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर