दो अमेरिकियों के रेस्क्यू के लिए अमेरिकी दूतावास ने उपायुक्त को भेजा प्रशस्ति पत्र

नाहन, 5 जून (हि.स.)। नई दिल्ली स्थित यूएस अंबेसी (अमेरिकी दूतावास) ने चूड़धार में फंसे भारतीय मूल की दो महिला अमेरिकी नागरिकों के रेस्क्यू के लिए उपायुक्त सिरमौर को एक प्रशस्ति पत्र भेजा है। साथ घायल अमेरिकी नागरिक सोनिया रतन के परिवार ने रेस्क्यू पर हुए खर्च का भुगतान करने का प्रस्ताव दिया है।

उक्त जानकारी सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने बुधवार को दी है। खिमटा ने बताया कि गत 11 मई को भारतीय मूल की दो अमेरिकी पर्वतारोही के चूड़धार के ‘तीसरी’ में फंसे होने की सूचना मिलने पर अमेरिकी नागरिक अभय सोनावाले और सोनिया रतन को भारतीय वायु सेना के दो चीता हेलीकाप्टरों के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था। उन्होंने बताया कि दो अमेरिकी नागरिकों की जान बचाने के लिए अमेरिकी दूतावास ने सिरमौर जिला प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है। उन्होंने सिरमौर प्रशासन का आभार जताया है।

खिमटा ने कहा कि स्पाईनल इंजरी से घायल अमेरिकी नागरिक सोनिया रतन के परिवार ने उनके रेस्क्यू में हुए खर्च को वहन करने सम्बन्धी आग्रह मिला है, जिसे प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर