टीकाकरण सेवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता की समीक्षा

जयपुर, 20 जून (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में राज्य स्तर से नियुक्त प्रभारी अधिकारी दो दिवसीय दौरे के तहत कर नियमित टीकाकरण एवं उपकरणों के संचालन एवं क्रियाशीलता की स्थिति के संबंध में समीक्षा कर रहे हैं। सभी अधिकारियों को 20 एवं 21 जून को आवंटित जिलों में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारियों को चिकित्सालय में ऑक्सीजन सहित विभिन्न उपकरणों की क्रियाशीलता, नियमित टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत दी जा रही सेवाओं का सघनता से निरीक्षण कर कमियों में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट एवं मेंटीनेंस कार्यक्रम, ऑक्सीजन प्लांट व एलएमओ की क्रियाशीलता एवं इसके उपयोग तथा गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के टीकाकरण सेवाओं संबंधी चेकलिस्ट के अनुसार अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं आगामी 30 जून को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने गुरुवार को सांगानेर स्थित राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय पर जाकर टीकाकरण सेवाओं, उपलब्ध उपचार सेवाओं एवं स्थापित उपकरणों की स्थिति का जायजा लेकर दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही, आयोजित किए जा रहे एमसीएचएम सत्र का निरीक्षण किया। इसी प्रकार निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत राणावत ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वेज फार्म का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं।

निदेशक जनस्वास्थ्य ने बताया कि अजमेर जिले में डॉ. देवेन्द्र कुमार सोंधी, ब्यावर व केकड़ी में डॉ. सम्पत सिंह जोधा, अलवर एवं खैरथल-तिजारा में डॉ. यदुराज, बांसवाड़ा में डॉ. पंकज गौड, डूंगरपुर में डॉ. देवेश्वर देव, बारां में डॉ. एम.पी. जैन, बाड़मेर व बालोतरा में डॉ. सुआलाल, भरतपुर व डीग में डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, भीलवाड़ा एवं शाहपुरा में डॉ. मुश्ताक खान, बीकानेर में डॉ. दिनेश पारीक, बूंदी में डॉ. प्रदीप चौधरी, चित्तौडगढ़ में डॉ. देवेन्द्र शर्मा, चूरू में डॉ. अजय चौधरी, दौसा में डॉ. अनमोल खण्डेलवाल, धौलपुर में डॉ. एम.एल. सालोदिया एवं हनुमानगढ़ में डॉ. देवेन्द्र चौधरी को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार जयपुर प्रथम व दूदू में डॉ. रघुराज सिंह, जयपुर द्वितीय में डॉ. ओ.पी.शर्मा, जालोर एवं सांचोर में डॉ. सुनील बिष्ठ, झालावाड़ में डॉ. एम.पी. सिंह, झुंझुनूं में डॉ. एस.एन. धौलपुर, करौली में डॉ. अभिनव अग्रवाल, कोटा में डॉ. सुनील सिंह, नागौर में डॉ. दुर्गेश राय, राजसमंद में डॉ. तरूण चौधरी, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर में डॉ. गिरीश द्विवेदी, सीकर में डॉ. महेश सचदेवा, सिरोही में डॉ. कमलेश चौधरी, श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ में डॉ. रोमेल सिंह, पाली में डॉ. राकेश गोचर, टोंक में रामबाबू जायसवाल, उदयपुर व सलूम्बर में डॉ. इन्द्रजीत सिंह, प्रतापगढ़ में डॉ. प्रकाश शर्मा, जैसलमेर व फलौदी में डॉ. अमित चौधरी, डीडवाना-कुचामन में डॉ. मनीषा चौधरी, जोधपुर ग्रामीण एवं जोधपुर में डॉ. पुरूषोत्तम सोनी, कोटपूतली एवं बहरोड़ में डॉ. नरोत्तम शर्मा एवं नीमकाथाना में डॉ. महेश डिगरवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर