बालोद : आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम की मौत

बालोद, 5 जून (हि.स.)। बालोद जिले के डौंडीलोहारा थानांतर्गत संजारी पुलिस चौकी के संजारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक का नाम खेमराज पिता रामखिलावन सोनकर (12वर्ष) और योगेश प्रताप पिता राम खिलावन सोनकर (14 वर्ष) है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग 3 बजे अपने घर के परछी में दोनों मासूम भाई लोग खेल रहे थे। उस समय पूरा परिवार घर के अंदर था, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों मासूम भाई समेत पास में बंधा एक बैल आ गया। इसके बाद घर वालों ने 108 की मदद से दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर