उत्पाद विभाग ने नकली शराब कारखाने का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 06 जून (हि.स.)। सिलीगुड़ी उत्पाद विभाग ने वार्ड नंबर 46 के नर्मदा बागान इलाके में गुरुवार को छापेमारी कर नकली शराब बनाने की कारखाने का प्रदाफाश किया है। इस मामले में उत्पाद विभाग ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम कृष्णा प्रसाद और वरुण कुमार हैं। इनमें वरुण कुमार बिहार और कृष्ण प्रसाद सिलीगुड़ी का रहने वाला है।

उत्पाद विभाग के सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना पर वार्ड नंबर 46 के नर्मदा बागान इलाके में एक कारखाने में अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्रवाई के दौरान 125 लीटर नकली विदेशी स्प्रिट, सिक्किम से तस्करी कर लाई गई 35 लीटर शराब, विदेशी कंपनियों की लगभग 700 महंगी कांच की बोतलें और प्लास्टिक की बोतलें, लेबल और अन्य सामग्री बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान 12 लाख 35 हजार रुपया की नकली शराब बरामद की गई है।

वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन और एक स्कूटी को उत्पाद विभाग ने जब्त किया है। काले कारोबार में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग ने दोनों के खिलाफ आगे की कारवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर