समर कैंप में रचनात्मक गतिविधियों के साथ शास्त्रों का ज्ञान

हल्द्वानी, 25 जून (हि.स.)। मुखानी में निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर में बच्चों के लिए पहली बार समर कैंप का आयोजन हुआ। कैंप में नृत्य, गायन, विभिन्न वाद्य यंत्रों का वादन, कला तथा आर्ट एंड क्राफ्ट आदि रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा बच्चों को शास्त्रों, नैतिक शिक्षा और भगवत गीता आदि का भी ज्ञान दिया जा रहा है ताकि बच्चे ज्ञान को जीवन में आत्मसात कर सफल व्यक्ति बनकर उभर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर