पुलिस जवान को सांप ने काटा, जवान ने दिखाई हिम्मत तो इलाज से मिली राहत

झालावाड़

झालावाड़, 6 जून (हि.स.)। जिले के बकानी थाने में तैनात पहरा सन्तरी को बुधवार रात ड्यूटी के दौरान एक सांप ने पैर में काट लिया, लेकिन जवान ने मौके पर ही बचाव के उपाय किए और अपने साथियों और अधिकारी को भी फोन से सूचना देकर हिम्मत दिखाई। फिलहाल उसका स्वास्थ्य ठीक है और झालावाड़ अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर झालावाड़ एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीना, झालावाड़ डिप्टी हंसराज सिंह खरेडा पुलिस जवान से मिलने पहुंचे और उसकी स्वास्थ्य की जानकारी ली।

पुलिस जवान अशोक कुमार बकानी थाने में बुधवार रात को पहरा सन्तरी की ड्यूटी कर रहा था।करीब एक बजे उसके पैर में एक सांप ने काट लिया। इस पर उसे अचानक दर्द होने लगा। जूते खोलकर देखा तो अंगूठे से खून निकल रहा था। पास ही उसकी नजर सांप पर पड़ी तो उसने तुरंत चाकू से अपने अंगूठे का जहरीला ब्लड बाहर निकाल दिया और पैर पर रुमाल बांधा ताकि उसका असर शरीर में आगे नहीं जा सके और इसकी सूचना मौजूदा जाब्ते और अधिकारी को दी। इस पर तुरंत ही सब लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जाब्ते के सहयोग से सांप की फोटो खींची और पुलिस जवान को घायल अवस्था में लेकर बकानी अस्पताल पहुंचे। यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद जिला अस्पताल रेफर करने पर करीब दो बजे झालावाड़ अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया और आईसीयू में भर्ती कर दिया। फिलहाल जवान का स्वास्थ्य ठीक है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

   

सम्बंधित खबर