ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत

कैनिंग, 06 जून (हि.स.)। अत्यधिक भीड़ के कारण कैनिंग लोकल ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे सियालदह-कैनिंग लाइन पर पियाली स्टेशन के बाहर हुआ।

यात्रियों ने बताया कि सियालदह जा रही कैनिंग लोकल में काफी भीड़ थी। 34 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन के अंदर नहीं जा पाने के कारण ट्रेन के बाहर लटक रहा था। ट्रेन के पियाली स्टेशन से निकलते समय पुल पर चढ़ने से पहले वह खंभे से टकरा गया और रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में रेलवे पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी और न ही उसका ठिकाना पता चल पाया था। पुलिस उसके बारे में जानने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर