फ्लैट में लगी आग से इलाके में दहशत

सिलीगुड़ी, 06 जून (हि.स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 16 के गिरीश घोष सारणी इलाके में गुरुवार देर शाम एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई।

सूत्रों के अनुसार, देर शाम स्थानीय लोगों ने इलाके के एक बहुमंजिली फ्लैट से धुआं निकलते देखा। दमकल विभाग और पानीटंकी चौकी की पुलिस को सूचित किया। वही, फ्लैट के मालिक को भी सूचित किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बहुमंजिली में स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मियों के अनुसार, आग फ्लैट में स्थित पूजा के घर से लगी थी। इधर, घटना की सूचना पाकर पानीटंकी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर