आगजनी मामले के दोषी सपा विधायक समेत पांच को न्यायालय आज सुनाएगा सजा

कानपुर, 07 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच आरोपितों को न्यायालय दोषी करार दिया है। न्यायालय 7 जून शुक्रवार को सजा सुनाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कानपुर की एमपी-एमएल न्यायालय ने जाजमऊ थाना क्षेत्र में प्लाट कब्जा करने और आगजनी करने के प्रकरण में न्यायालय ने 3 जून को सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 आरोपियों को दोषी माना था। न्यायालय शुक्रवार को सभी को धारा 147, 463, 427, 504, 506, 323 के आरोपितों को सजा सुनाने के लिए सभी दोषियों को न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया है।

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर उक्त प्रकरण के सभी दोषियों को सुरक्षित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। न्यायालय से मिलने वाली सजा को सुनने के लिए वहां विधायक के समर्थक एवं परिवार के लोग भी पहुंचेगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

   

सम्बंधित खबर