वाराणसी: सड़क हादसे में प्रतापगढ़ के फल व्यापारी की मौत, दो घायल

वाराणसी, 07 जून (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में प्रतापगढ़ के एक फल व्यापारी की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रतापगढ़ का फल व्यापारी 20 वर्षीय पवन उर्फ अमित सोनकर व भैया राम साहू पिकअप पर आम लादकर वाराणसी आ रहे थे। वाहन जैसे ही आज भोर में मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी के समीप पहुंचा, तभी अचानक चालक को झपकी आ गई और वाहन सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में पिकअप के केबिन में बैठे फल व्यापारी पवन सोनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिकप चालक प्रतापगढ़ निवासी प्रमोद यादव और भैया राम साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे दोनों घायलों सहित मृत फल व्यापारी के शव को मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। हादसे की जानकारी पहचान के आधार पर मृतक और घायलों के परिजन को दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

   

सम्बंधित खबर