लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने उप निरीक्षक को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

बिजनौर, 12 जून (हि.स.)। महिला संबंधी प्रकरण के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्रवाई न किए जाने के संबंध में थाना अफजलगढ़ पर तैनात उप निरीक्षक संदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

थाना अफजलगढ़ में तैनात उप निरीक्षक संदीप सिंह पर पर्यवेक्षण व लापरवाही बरतने के आरोप की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा प्रेषित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करने के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर को इस मामले की प्रारम्भिक जांच कर एक हफ्ते में देने के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को चेतावनी दी है कि अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/आकाश

   

सम्बंधित खबर