कैथ बिरादरी ने 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की सराहना की

जम्मू, 8 जून (हि.स.)। शनिवार को यहां शामिल हुए कैथ बिरादरी के सदस्यों ने हाल ही में घोषित हायर सेकेंडरी पार्ट-2 (12वीं) परीक्षा के परिणामों में मेडिकल स्ट्रीम में अच्छे अंक लाने वाले बिरादरी के युवाओं को मुबारकबाद दी। 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए अपूर्वा कैथ और कॉमर्स स्ट्रीम में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए लकी कुमार कैथ की सराहना की।

बैठक के दौरान बोलते हुए आर.एल.कैथ ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है। यदि कोई एक दिन पढ़ाई करता है और फिर कुछ दिनों का ब्रेक लेता है, तो उसका काम काफी बढ़ जाएगा और वह यह सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि कहां से शुरू करें और लंबित काम को कैसे पूरा करें। इसलिए कैथ ने सलाह दी कि व्यक्ति को अपनी योजना के अनुसार जो भाग चुना है, उसे हर दिन नियमित रूप से पढ़ना चाहिए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने दोनों छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी तथा उनके भविष्य के सुखद सफर की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर