जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी ट्रक पलटा, आईटीबीपी के तीन जवानों सहित चार लोग घायल

बनिहाल, 22 जून (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल के खारपोरा गांव के पास एक निजी ट्रक के पलट जाने से आईटीबीपी के तीन जवानों सहित चार लोग घायल हो गए हैं। ट्रक जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जा रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों, पुलिस, यातायात पुलिस और एनजीओ बनिहाल के स्वयंसेवकों द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि सभी चार घायलों को दुर्घटना स्थल से बचा लिया गया है और इलाज के लिए एसडीएच बनिहाल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

उन्होंने घायलों की पहचान चालक मंजूर अहमद भट निवासी खानमोह श्रीनगर, गौतम सनाधन निवासी उड़ीसा, लखमासी सिंह और सतपाल सिंह दोनों निवासी उत्तराखंड के रूप में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर