पगलाहाट पुलिस ने तस्करी की 9 गायों को किया जब्त

धुबड़ी (असम), 09 जून (हि.स.)। प्रदेश में मवेशियों की तस्करी का सिलसिला जारी है। गौ तस्करों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा का तनिक भी डर नहीं लग रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि पगलाहाट पुलिस ने तस्करी की नौ गायों को बीती रात जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। इस इलाके में पहले भी पुलिस कई बार पशुओं को बचाने के साथ ही तस्करों को गिरफ्तार कर चुका है।

ज्ञात हो कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए तस्करों ने पशुओं को पगलाहाट के हाजीरहाट गांव में छिपा दिया था। बाद में जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हाथ लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पगलाहाट पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मवेशियों को जब्त कर लिया। उधर, पुलिस के आने की सूचना पाकर पशु तस्कर फरार होने में सफल रहे। हालांकि, एक तस्कर को पुलिस खदेड़कर पकड़ने में सफल रही। गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान दफरपुर निवासी तैय्यब अली के रूप में की गयी है। पुलि मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर